theft image
Breaking News

शादी के लिए रिश्तेदार के घर से उड़ाए 47 लाख रुपए, इस तरह हुआ पडदा फ़ाश

ऐसा कहा जाता है कि प्यार में इंसान अंधा होता है और आज ये खबर पढ़ने के बाद आपको इस बात पर यकीन भी हो ही जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा ही एक मामला कर्नाटका से सामने आया है। बता दें कि कर्नाटक के 22 वर्षीय युवक ने इस कहावत को सच कर डाला।   बता दें कि उसने अपनी शादी के खर्च पूरे करने के लिए तगड़ा प्लान तैयार किया। इस साजिश में युवक ने अपने ही रिश्तेदार के घर में चोरी कि वारदात को अंजाम दे डाला। वह चोरी करने के बाद भी धन को अपने पास नहीं रख पाया और बाद में पुलिस को एक क्लू मिल गया जिससे युवक का भांडा फुट गया। अब युवक शादी के मंडप में जाने कि बजाए जेल कि सललखों के पीछे है।   शादी के खर्च के लिए की चोरी जानकारी के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के हेब्बगोडी इलाके की बताई जा रही है, बता दें की यहाँ श्रेयस नाम का युवक चार साल से एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था।   साथ ही दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण श्रेयस को ऐसा लगा कि बिना पैसों के उसका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। इसी सोच की वजह से आज वह सलाखों के पीछे पहुँच गया है। रिश्तेदार के घर दिया वारदात को अंजाम बताया जा रहा है कि श्रेयस का रिश्ता हरीश नामक व्यक्ति से था, जो न सिर्फ उसका रिश्तेदार था बल्कि उसका मालिक भी क्योंकि श्रेयस हरीश की दुकान में काम करता था। हरीश की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। श्रेयस को मालूम था कि घर में नकदी और सोना दोनों मौजूद हैं। इसी लालच ने उसके दिमाग में चोरी की योजना बननी शुरू हो गई।